There is an ongoing political confrontation between the Congress and the BJP over the issue of donations from Chinese companies. After questioning the funding of Rajiv Gandhi Foundation by BJP, Congress has hit back at the government. The Congress on Sunday alleged that the PM-Cares fund has also received donations from Chinese companies.
चीनी कंपनियों से चंदा लेने के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. बीजेपी की तरफ से राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि पीएम-केयर्स फंड को भी चीन की कंपनियों से चंदा मिला है.
#PMCaaresFund #Congress #BJP